ईनवर्टर ओवरलोड दिखा रहा है तो क्या करें

Inverter overload problem solution : Inverter लाईट जाते ही ओवरलोड दिखता है? इनवर्टर light आते ही ओवरलोड क्यों हो जाता है? इनवर्टर बिना load के भी overload दिखता है? इसके कारण और उनको सही कैसे करें? इस पोस्ट में मैं आपको इस problem के कुछ ऐसे solution बताने जा रहा हूं, जो आप खुद से कर सकते हैं। बस आपको धैर्य पूर्वक यह पूरा पोस्ट पढ़ना है और दिए गए उपाय समझ समझ कर लागू करने हैं।

नोटविद्युत से संबंधित कोई भी कार्य करते समय उचित सावधानी रखें । किसी भी नंगी बिना इंसूलेशन वाली तार को छूने से बचें। नंगे पैर काम ना करें। नमी में और गीले हाथ, गीले पैरों या गीले और बिना इंसुलेशन (insulation) वाले टूल्स से काम ना करें।

तो चलिए अब हम एक एक करके inverter overloading के अलग अलग कारण और उसे ठीक करने के उपाय पर काम करते हैं –

इन्वर्टर के ओवरलोड दिखाने के कारण

यदि इनवर्टर ओवरलोड का इंडिकेशन दे रहा है, तो उसे ठीक करने के लिए पहले हमें यह पता होना चाहिए कि इनवर्टर क्यों और कब ओवरलोड दिखा सकता है। किसी भी इनवर्टर के ओवरलोड देने के कई कारण हो सकते हैं। नीचे सूची में हम बता रहे हैं कि इन्वर्टर ओवरलोड क्यों बताता है।

  • यदि इनवर्टर पर उसकी क्षमता से अधिक लोड हो तो वह ओवरलोड दिखाता है। उदाहरण के लिए आप किसी 50 वाॅट आउटपुट क्षमता वाले इनवर्टर पर 70 वाट का पंखा चलाएं या 10 वाट के 5 से अधिक बल्ब एक साथ चलाएं तो वह ओवरलोड दिखाएगा।
  • इनपुट या आउटपुट के तार उल्टे होने की वजह से ओवरलोड होना। ऐसे में अक्सर यह होता है, कि मेन सप्लाई आने पर इनवर्टर बंद हो जाता है और ओवरलोड दिखाता है।
  • इनवर्टर की वायरिंग या कनेक्शन में गड़बड़ हो तो भी वह ओवरलोड दिखाता है। इनवर्टर से उपकरणों तक गई हुए वायरिंग में शार्ट सर्किट भी इसका एक कारण हो सकता है।
  • इनवर्टर में लगा कूलिंग फैन जाम होने पर भी ओवरलोडिंग की इंडिकेशन आ सकती है। जांच करलें की कूलिंग फैन चलता है या नहीं। उसको तेज हवा मारकर और सावधानीपूर्वक हाथ से घुमा कर साफ कर लें।
  • इनवर्टर के अंदर की खराबी : आपके इनवर्टर का कोई इंटरनल पार्ट (जैसे MOSFET) खराब होने, इंटरनल सर्किट में नमी या किसी अन्य कारण से शॉर्ट सर्किट होने पर भी इनवर्टर ओवरलोड दे सकता है।

इसके बाद हम अलग-अलग कारण से ओवरलोड दिखा रहे इनवर्टर को ठीक करने के उपाय भी दे रहे हैं।

इनवर्टर सच में ओवरलोड है | Inverter really overloaded

Inverter and load representative image

अब हम देखेंगे की इनवर्टर सच में ओवरलोड है या फिर किसी अन्य फॉल्ट के कारण ओवरलोड दिखा रहा है। किसी भी इनवर्टर की एक अधिकतम लोड वहन करने की क्षमता होती है। यदि हम इनवर्टर पर उसकी output capacity से अधिक करंट लेने वाले उपकरण चलाने की कोशिश करें तो इनवर्टर ओवरलोड की इंडीकेशन (indication) दिखता है। उदाहरण के लिए, यदि आपका इनवर्टर 750 वॉट का है, तो आप उस पर कुल मिलाकर 750 वॉट से अधिक लोड नहीं डाल सकते। आपके इनवर्टर से एक समय में चल रहे उपकरणों का कुल भार 750 watt से अधिक हुआ तो वह ओवरलोड दिखाएगा। आपके इनवर्टर के साथ ऐसी स्तिथि तो नहीं हो रही, यह जांच करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया follow कर सकत हैं।

यदि आपके इनवर्टर की क्षमता watt में ना लिखी होकर VA में लिखी है तो आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं कि आपका इनवर्टर कितने वॉट का है।

Real overload problem solution in Hindi

  • सबसे पहले इनवर्टर बन्द कर दें।
  • इनवर्टर पर चलने वाले घर के सभी उपकरण बन्द कर दें।
  • अब इनवर्टर चालू करें। इनवर्टर के पीछे की तरफ reset का बटन है तो उसे एक बार दबाएं।
  • यदि इनवर्टर ने ओवरलोड दिखाना बन्द कर दिया हो तो आगे बताये गये step फॉलो करें।
  • अब आप एक एक करके अपने उपकरण चालू करके देख सकते हैं। इसके अलावा यदि main supply ऑन-ऑफ करने से इनवर्टर बन्द होता है तो वायरिंग की दिक्कत हो सकती है, इसके बारे में हमने अगले सेक्शन में बताया है।
  • यदि कोई एक उपकरण ऐसा हो जिसे अकेला चलाने पर भी इनवर्टर ओवरलोड देता हो तो
    1. या तो वह उपकरण इतनी अधिक पॉवर लेता है, जितनी आपका इनवर्टर नहीं दे सकता।
    2. या फिर यदि उस उपकरण की पावर की जरूरत इनवर्टर की output क्षमता से कम है, लेकिन फिर भी वह ओवरलोड कर रहा है, तो वह उपकरण या उस तक जाने वाली विद्युत तारों में खराबी है।

इनवर्टर की वायरिंग की प्रॉब्लम है | Inverter wiring problem

इनवर्टर की wiring के कनेक्शन करने में छोटी सी गलती भी कई बार इनवर्टर के ओवरलोड दिखाने का कारण बन जाती है। इनवर्टर को कनेक्ट करते वक़्त ध्यान रखना पड़ता है कि connection सही हुए हों।

वायरिंग/ कनेक्शन की गलती से यह समस्या भी आती है की लाईट आते ही इनवर्टर ओवरलोड दिखाकर ट्रिप कर जाता है। ऐसे में इनपुट प्लग/तारों को रिवर्स कर देने से चल जाता है। यदि मेन सप्लाई का कनेक्शन उल्टा हो जाए तो इनवर्टर बिना ओवरलोड के भी ओवरलोड दिखाता है (shows overload without load)।

चलिए जांच की जाए कि आपके इनवर्टर के ओवरलोड होने का कारण वायरिंग की गड़बड़ तो नहीं और यदि ऐसा है तो इसे ठीक किया जाए।

Showing overload due to wiring problem solution

Inverter back components names image
Inverter wires, switches and input-output
  • सबसे पहले इनवर्टर बन्द कर दें।
  • मेन सप्लाई के सॉकेट (socket) में से इनवर्टर का प्लग निकाल दें।
  • इनवर्टर के पीछे के सॉकेट में यदि कोई तार लगी है या प्लग लगा है तो उसे भी निकाल दें।
  • अब इनवर्टर चालू कर दें। इनवर्टर के पीछे की तरफ reset का बटन है तो उसे एक बार दबाएं।
  • यदि इनवर्टर ने ओवरलोड दिखाना बन्द कर दिया हो और आप इसके पहले स्टेप (step) से यह चेक कर चुके हैं कि इनवर्टर सच में ओवरलोड नहीं है, तो शायद आपकी वायरिंग या गलत कनेक्शन की वजह से इनवर्टर ओवरलोड दे रहा था।
  • ये भी हो सकता है कि वायरिंग की दिक्कत भी हो और साथ साथ इनवर्टर पर उपकरणों का लोड भी अधिक हो। इसका पता वायरिंग की समस्या दूर होने पर चल सकेगा।
  • अब आप सभी विद्युत उपकरण बन्द करदें और एक एक करके मेन सप्लाई के प्लग और इनवर्टर के आउटपुट के प्लग (या तार) को कनेक्ट करके देखें।
  • अगर main supply वापस कनेक्ट करते ही इनवर्टर फिर से ओवरलोड दिखाए तो
    • मेन सप्लाई में लगने वाली इनवर्टर की इनपुट प्लग को रिवर्स (लेफ्ट पिन राइट हो जाए और राइट वाली लेफ्ट हो जाए) करके लगाकर देखें। प्लग 3- पिन वाला है तो आपको प्लग में से या बोर्ड में से दोनों पतली पिनों पर लगी तार आपस में अदला बदली करनी होंगी।
    • चेक करके देखें यदि अभी भी दिक्कत है तो आउटपुट प्लग को रिवर्स करके लगाएं। यानी लेफ्ट साइड वाली तार को राइट साइड और राइट साइड वाली तार को लेफ्ट साइड। अगर आउटपुट की सिंगल तार है तो उसे दूसरी साइड के होल में लगाएं।
    • अगर आउटपुट की तार या प्लग अलग से नहीं है तो आपके इलेक्ट्रीशियन ने इनपुट प्लग के जरिए ही आउटपुट दिया होगा। ऐसे में इनपुट प्लग की मोटी पिन वाली तार और पतली पिन वाली तार को आपस में बदल देना है। और फिर से इनवर्टर चला कर देखना है। दोनों पतली पिन वाली तारों को भी आपस में बदलना पड़ सकता है।
    • कुल मिलाकर इनवर्टर के मेन प्लग की न्यूट्रल वाली पिन आप की सप्लाई के न्यूट्रल से, फेस वाली पिन सप्लाई के फेस से कनेक्ट होनी चाहिए। इनवर्टर से निकलने वाले आउटपुट का फेस घर की वायरिंग के उस तार से कनेक्ट होना चाहिए जो इनवर्टर के लिए स्पेशल डाला गया है।
  • यदि सब कुछ करने के बाद भी आउटपुट प्लग को कनेक्ट करते ही हर बार इनवर्टर ओवरलोड दिखाता है तो
    • समस्या आपकी इनवर्टर की घरेलू वायरिंग की हो सकती है।
    • आउटपुट की तार को दूसरे होल में लगा कर, या प्लग है तो उसको रिवर्स करके लगाकर समस्या दूर हो सकती है।
    • यह भी हो सकता है कि आपके इनवर्टर से घरेलू उपकरणों तक गई हुई वायरिंग कहीं शार्ट हो।
    • आपके इनवर्टर का आउटपुट सर्किट शार्ट हो सकता है या मॉसफेट खराब हो सकता है।

इनवर्टर की बैटरी से जुड़ी समस्या है | Problem related to inverter battery

क‌ई‌ बार बैटरी से जुड़ी समस्या की वजह से भी इनवर्टर ओवरलोड दिखा देता है। वैसे ऐसे में इनवर्टर low battery दिखता है। इसमें बैटरी की सही देखभाल और सही कनेक्शन से लेकर बैटरी खराब होने तक कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। तो अब हम एक एक स्टेप करके ऐसी संभावित समस्या का पता लगाकर उसे दूर करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए यह देखना है कि

  • बैटरी में पानी का लेवल सही हो।
  • बैटरी चार्ज हो रही है या नहीं।
  • बैटरी खराब ना हो।
  • कनेक्शन सही हों।

यह भी पढें –

Overload due to battery problem solution

Inverter Battery image with rusty terminals
Battery causing problem
  • इनवर्टर को बंद करके main supply और आउटपुट की तार या प्लग हटा दें।
  • बैटरी को इनवर्टर से डिस्कनेक्ट (disconnect) कर लें।
  • बैटरी के टर्मिनल रगड़कर अच्छी तरह साफ करें। टर्मिनल (terminal) पर कार्बन आ जाता है तो करंट सही से प्रवाहित नहीं हो पाता और बैटरी चार्ज भी नहीं हो पाती। इस कमी से इनवर्टर ओवरलोड या लो बैटरी का इंडीकेशन देने लगता है।
  • बैटरी के टर्मिनलस पर वैसलीन या पेट्रोलियम जैली लगाएं।
  • बैटरी के टर्मिनल पर कनेक्ट होने वाली इनवर्टर की दोनो तार भी अच्छी तरह साफ करलें।
  • बैटरी में पानी का लेवल चेक कर लें। इंडिकेटर लेवल ऊपर और नीचे वाले निशान के बीच में कहीं हो।
  • अब अगर आपके पास मल्टीमीटर (multimeter) है तो बैटरी की वोल्टेज भी माप सकते हैं। यह 12 वोल्ट से अधिक आनी चाहिए।
  • बैटरी को पॉजिटिव (+) और नेगेटिव (-) का ध्यान रखते हुए दोबारा इनवर्टर से कनेक्ट करें। कनेक्शन ढीला ना रहे, अच्छे से टाईट करें।
  • फिर से इनवर्टर को बिना लोड के ऑन करके देखें। अगर सही है तो इनपुट मेन सप्लाई और आउटपुट की तार कनेक्ट कर लें।
  • यह भी देख लें कि चार्जिंग चालू होती है या नहीं। अगर इनवर्टर बैटरी को चार्ज नहीं कर रहा तो या तो बैटरी खराब हो चुकी है या इनवर्टर खराब है।

किसी अन्य समस्या की वजह से ओवरलोड | Overload due to any other problem

यदि ऊपर दिए सभी समाधान ट्राई करके भी आपके इनवर्टर की ओवरलोड दिखाने की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इसकी कोई और वजह भी हो सकती है। हो सकता है आपके इनवर्टर में कोई टेक्निकल (technical) प्रॉब्लम आ गई हो। शायद आपके इनवर्टर का कोई कंपोनेंट (जैसे कि MOSFET) खराब हो गया हो। ऐसे में खराब हुए पार्ट को बदलना पड़ेगा। इसके लिए मैं आपको रिकमेंड करुंगा की आप किसी एक्सपर्ट को या इलेक्ट्रीशियन (electrician) को दिखा लें। बिना टेक्निकल नॉलेज के सर्किट से छेड़छाड़ करने से अधिक नुकसान भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें – कितने Ah बैटरी कितना बैकअप देती है

यदि आपको कोई भी समस्या आ रही है या आपके मन में कोई भी जिज्ञासा या सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स द्वारा हमें कमेंट कर सकते हैं।


FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इनवर्टर ओवरलोड क्यों दिखाता है?

जब इनवर्टर की सप्लाई से एक समय में चालू सभी उपकरणों की कुल मिलाकर पॉवर (watt) की जरूरत इनवर्टर की आउटपुट क्षमता से अधिक हो जाए, तो इनवर्टर ओवरलोड दिखा देता है और आउटपुट ट्रिप कर देता है।
लेकिन कभी कभी किसी अन्य गड़बड़ी के कारण (जैसे गलत वायरिंग या आउटपुट में कहीं शॉर्ट सर्किट) भी इनवर्टर ओवरलोड दिखा सकता है।

क्या बैटरी खराब हो जाने पर इनवर्टर ओवरलोड दिखाने लगता है?

सामान्य तौर पर बैटरी खराब होने पर इनवर्टर का बैकअप टाइम कम हो जाता है। इनवर्टर बैटरी फुल और बैटरी लो जल्दी दिखाता है। लेकिन कभी कभी ऐसा हो भी सकता है कि इनवर्टर बैटरी लो ना दिखाकर ओवरलोड दिखाने लगे।


5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
6 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
6
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x