इनवर्टर पर कितने AH बैटरी कितना बैकअप टाइम देती है

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बैटरी की capacity को Ah से watt में कन्वर्ट करने का तरीका/ फॉर्मूला बताया है। इसके बाद हमने 150Ah बैटरी का बैकअप समय निकालकर दिखाया है और उसी तरह से calculation करके 200Ah और 220Ah बैटरी का बैकअप टाइम बताया है।

बाजार में इनवर्टर के लिए अलग-अलग क्षमता वाली बैटरी उपलब्ध हैं। Battery पर उसकी क्षमता एम्पियर-आवर (Ah) में लिखी होती है। आइए इस पोस्ट में समझते हैं की कितने Ah की बैटरी, किसी लोड पर कितनी देर का बैकअप दे सकती है। यह गणना ‘लगभग समय’ जानने में मदद करती है। हम बिल्कुल 100% सही Battery Backup time नहीं निकाल सकते। पहले हम यह भी सीख लें कि बैटरी कैपेसिटी को Ah से watt में कैसे बदल सकते हैं, फिर अपने घर के लोड के अनुसार बैकअप टाइम निकालेंगे।

बैटरी कैपेसिटी को Ah से watt में बदलना

किसी इनवर्टर बैटरी में कितनी ऊर्जा स्टोर करने की क्षमता है, यह उस बैटरी पर ampere-hour (Ah) के रूप में लिखा होता है। जबकि हमारे घरेलू उपकरणों को चलाने के लिए जिस ऊर्जा की जरूरत है, वह उन पर watt के रूप में लिखी होती है। इसलिए सबसे पहले हम देखते हैं की बैटरी पर लिखे हुए एम्पियर-आवर (Ampere-hour) को वाॅट-आवर (Watt-hour) में कैसे बदलना है।

बैटरी के ऊपर उसकी क्षमता लिखी होती है, जैसे कि 150Ah, 165Ah, 180Ah, 200Ah या 220Ah. इसके साथ साथ बैटरी की वोल्टेज भी होती है। घरेलू उपयोग के लिए हम ज्यादातर अपने इनवर्टर पर 12 वोल्ट की बैटरी लगाते हैं।

बैटरी पर Ah में लिखी उसकी क्षमता की बैटरी की वोल्ट से गुणा करने पर हमें बैटरी की क्षमता watt (watt-hour) में प्राप्त होती है।

उदाहरण के लिए यदि हमें 120Ah, 12volt की बैटरी की क्षमता वाॅट में निकालनी है तो-

120Ah x 12v = 1440wh

इसका मतलब 120Ah, 12 वोल्ट की बैटरी कुल 1440 watt उर्जा स्टोर कर सकती है। इनवर्टर की सहायता से इस ऊर्जा का पुनः उपयोग करते वक्त, कई तरह के ऊर्जा नुकसान के कारण हम इसका 80% तक ही उपयोग कर पाते हैं। इस तरह 120 AH की पूरी चार्ज बैटरी से हम लगभग 1150 वाट ऊर्जा उपयोग कर सकते हैं।

कोई बैटरी आपके इनवर्टर पर कितनी देर चलेगी

किसी बैटरी का बैकअप (backup) समय कई तथ्यों पर निर्भर करता है-

  • उस बैटरी द्वारा स्टोर की जा सकने वाली ऊर्जा पर
  • आपके घरेलू उपकरणों की उर्जा खपत पर
  • आपके इनवर्टर बैटरी की एफिशिएंसी पर

इसीलिए बैटरी के बैकअप समय की गणना करने के लिए आपको बैटरी की कैपेसिटी (AH), आपके घरेलू उपकरणों का लोड (load) और आपकी इनवर्टर बैटरी की एफिशिएंसी (efficiency) पता होनी चाहिए।

  • बैटरी की क्षमता उस पर Ah में लिखी होती है, इसको हम ऊपर बताए अनुसार watt में भी बदल सकते हैं।
  • घरेलू उपकरणों की ऊर्जा खपत की बात करें तो सामान्यतः एक पंखा 75 वाट, एक एलइडी बल्ब 15 वाट का होता है। घर के अन्य उपकरणों पर भी लिखा होता है, कि वह कितने वाट के हैं।
  • इनवर्टर बैटरी की एफिशिएंसी को हम सामान्य तौर पर 80% (0.8) मान सकते हैं।

बैटरी बैकअप टाइम निकालना

नीचे दिए फार्मूले से हम किसी भी बैटरी का बैकअप टाइम निकाल सकते हैं।

बैटरी बैकअप =(Ah x volt x एफिशिएंसी) / लोड

Ah = यह बैटरी की क्षमता है, जो बैटरी पर या साथ आए मैनुअल पर लिखी होती है। जैसे 100Ah, 120Ah, 150Ah, 180Ah, 200Ah आदि।

Volt = यह बैटरी की वोल्टेज है। घरेलू इनवर्टर पर हम सामान्यतः 12 वोल्ट की बैटरी उपयोग करते हैं।

एफिशिएंसी = इनवर्टर बैटरी की एफिशिएंसी लगभग 80% (0.8) होती है।

लोड = उन उपकरणों की कुल ऊर्जा जरूरत (watt) जो हमें इनवर्टर बैटरी पर चलाने हैं।

बैटरी कितनी देर का बैकअप देती है, यह गणना करने के लिए पहले हम कैलकुलेट करते हैं की हमें जो उपकरण चलाने हैं उनका लोड (खपत) कितना है।

यदि हमारे घर में 2 पंखे और 4 LED बल्ब लगातार जलते हैं तो,

2 पंखे = 150 watt (75 x 2)

4 LED बल्ब = 60 watt (15 x 4)

कुल लोड = 150+60 = 210 watt

इस तरह हमारा लोड यदि 210 वॉट है तो अब फार्मूले से हम किसी भी बैटरी का इस लोड पर बैकअप टाइम निकाल सकते हैं।

150 Ah बैटरी बैकअप समय

150 Ah battery image
Luminous 150Ah Battery image

बैटरी बैकअप =(Ah x volt x एफिशिएंसी) / लोड

बैटरी बैकअप = (150Ah x 12v x 0.8)/210 =6.85 घण्टे।

  • 150Ah, 12 volt की बैटरी 210 वॉट लोड (2 पंखे और 4 LED बल्ब) पर लगभग 7 घंटे का बैकअप दे सकती है।
  • इसी तरह अलग-अलग लोड पर 150Ah बैटरी का बैकअप समय table में दिया गया है।
लोड (watt)लगभग बैकअप समय
150 watt9 घंटे 30 मिनट
200 watt7 घंटे
250 watt5 घंटे 45 मिनट
300 watt4 घंटे 45 मिनट
400 watt3 घंटे 30 मिनट
150Ah battery backup time on different loads

200 Ah बैटरी बैकअप टाइम

  • 200Ah, 12 वोल्ट की बैटरी 210 वॉट लोड (2 पंखे और 4 LED बल्ब) पर लगभग 9 घंटे का बैकअप दे सकती है।
  • इसी तरह लोड के अनुसार 200Ah बैटरी का बैकअप समय टेबल में दिया गया है।
लोड (watt)लगभग बैकअप समय
150 watt12 घंटे 30 मिनट
200 watt9 घंटे 30 मिनट
250 watt7 घंटे 40 मिनट
300 watt6 घंटे 20 मिनट
400 watt4 घंटे 50 मिनट
200Ah battery backup time on different loads

220 Ah बैटरी बैकअप टाइम

220 Ah battery image
220 Ah, 12 volt Battery
  • 12v, 220Ah की बैटरी 210 वॉट लोड पर लगभग 10 घंटे का बैकअप दे सकती है।
  • 220Ah बैटरी का अलग-अलग लोड पर बैकअप समय टेबल में दिया गया है।
लोड (watt)लगभग बैकअप समय
150 watt13 से 14 घंटे
200 watt10 घंटे 30 मिनट
250 watt8:00 से 8:30 घंटे
300 watt7 घंटे
400 watt5 घंटे 15 मिनट
220Ah battery backup time on different loads

इस तरह से आप किसी भी क्षमता वाली बैटरी का किसी भी लोड पर बैकअप समय निकाल सकते हैं।

हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा? यदि आप बैटरी के बैकअप के विषय में और कुछ जानना चाहते हैं तो हमें इसी पोस्ट पर नीचे दिए गए ऑप्शन से कमेंट करें।


FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

135Ah की बैटरी इनवर्टर पर कितना बैकअप देती है?

135Ah बैटरी 150 वॉट लोड पर लगभग 8 – 8:30 घण्टे, 200 वॉट लोड पर लगभग 6:30 घण्टे, 300 वॉट लोड पर लगभग 4:20 घण्टे या 350 वॉट लोड पर लगभग 3:30 – 3:45 घण्टे चल सकती है।

165Ah की बैटरी कितना बैकअप देती है?

इन्वर्टर पर 165Ah, 12 वोल्ट बैटरी 150 वॉट लोड पर लगभग 10:30 घण्टे, 200 वॉट लोड पर लगभग 7:45 घण्टे, 300 वॉट लोड पर लगभग 5 – 5:30 घण्टे या 350 वॉट लोड पर लगभग 4:30 घण्टे का बैकअप दे सकती है।

180Ah की बैटरी इनवर्टर पर कितना बैकअप देती है?

180Ah बैटरी 150 वॉट लोड पर लगभग 11:30 घण्टे, 200 वॉट लोड पर लगभग 8 घण्टे 40 मिनट, 300 वॉट लोड पर लगभग 5 घण्टे 45 मिनट या 350 वॉट लोड पर लगभग 4 घण्टे 50 मिनट चल सकती है।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x