गूगल पे से लोन कैसे लें

भारत में प्रयोग होने वाली यूपीआई एप्स (UPI Apps) में गूगल पे (Google Pay) खासी चर्चित है। गूगल पे ने कुछ फाइनेंस कंपनियों के साथ टाईअप किया है, जिनसे आप गूगल पे के जरिए लोन (Loan) या इंस्टेंट क्रेडिट (Credit) ले सकते हैं। नीचे हम आपको इसके बारे में और अधिक विस्तार में बता रहे हैं।

Google Pay Loan Process | गूगल पे से लोन लेने का प्रोसेस

गूगल पे एप (Google Pay App) से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके फोन में गूगल पे एक्टिव होनी चाहिए। गूगल पे जानी मानी कंपनी गूगल द्वारा विकसित UPI Application है। इसके द्वारा अपने अकाउंट से किसी के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर करना बहुत आसान है। साथ ही गूगल पे के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, बिजली के बिल, पोस्टपेड बिल, डीटीएच रिचार्ज, इंश्योरेंस, एलआईसी की किस्त, मर्चेंट पेमेंट आदि के ऑप्शन मिलते हैं। यदि आप फोन पे, भीम ऐप या अन्य कोई UPI app प्रयोग करते हैं तो आप जानते होंगे की Google pay भी इनके जैसी ही मोबाइल एप्लीकेशन है।

This article will guide you for how to get Google Pay Loan | गूगल पे लोन कैसे प्राप्त करें

Install and Activate Google Pay | गूगल पे इंस्टॉल करें

सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल पे एप इंस्टॉल करके, अपने बैंक अकाउंट को उससे लिंक करना है और अपनी UPI id बनानी है। यदि आप पहली बार यूपीआई प्रयोग कर रहे हैं तो आपको अपने एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग की डिटेल्स की भी जरूरत पड़ेगी।
Google Pay आप अपने मोबाइल के एप स्टोर से या प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
हम यह मानकर चल रहे हैं कि आप गूगल पे पहले से प्रयोग करते हैं, और अगर नहीं करते तो यह सेटअप आप खुद करलेंगे। इसलिए आगे के स्टेप (step) पर चलते हैं।

Login to Google Pay | गूगल पे में लॉगिन करें

अपने फोन में गूगल पे ऐप के आइकन पर क्लिक करें। यदि आपने 4 डिजिट का पिन बनाया है तो वह डालें या फिर फोन पैटर्न या फिंगरप्रिंट से लॉगिन करें। आपके सामने गूगल पे की होमस्क्रीन खुलकर आ जाएगी। इसके बाद अगले स्टेप पर बढ़ें।

Search Loan/Credit Provider | गूगल पे पर लोन देने वाली कंपनी खोजें

गूगल पे की होम स्क्रीन पर ‘Businesses & bills’ का option आता है, इसके सामने ‘Explore’ पर क्लिक करें या फिर आप स्क्रीन पर नीचे की तरफ बीच में आने वाले न्यू पेमेंट (New payment) पर क्लिक कर सकते हैं।
Click करने के बाद जो स्क्रीन खुल कर आएगी उसने सबसे ऊपर search का ऑप्शन होगा। सर्च में get loan या get credit टाइप करें। इससे आपके सामने अलग-अलग लोन प्रदाता या क्रेडिट देने वाली कंपनियों के नाम आएंगे।

Select any one credit provider | लोन प्रदाता का चयन करें

दिखाई देने वाली सूची में से किसी एक लोन प्रोवाइडर का चयन करें। सूची में कुछ ऐसी कंपनियों के नाम भी आ सकते हैं जो ‘गूगल पे’ द्वारा लोन नहीं देती। जिन कंपनी के नाम के नीचे ‘Get Credit’ लिखा हो उन्हीं में से किसी का चयन करना है। उदाहरण के लिए मैंने ‘Prefr loans’ का चयन किया है।

Follow provider specific steps | चुनी हुई कंपनी के अनुसार आवेदन करें

चयन किए गए प्रोवाइडर के अनुसार आगे की प्रक्रिया थोड़ी भिन्न भिन्न हो सकती है। लेकिन सभी में आपका पैन कार्ड डिटेल, आधार कार्ड से KYC, आपकी सामान्य जानकारियां, आपके व्यवसाय और आय आदि की जानकारी मांगी जाएगी।

Provide employment & income details | व्यवसाय और आय संबंधी जानकारी दें

मैंने prefr loan का चयन किया तो Activate now का ऑप्शन मिला, जिस पर क्लिक करने के बाद मेरा फोन नंबर वेरीफाई करने की परमिशन मांगी गई। इसमें Allow क्लिक करने के बाद मेरा फोन नंबर वेरीफाई हो गया और मेरी एंप्लॉयमेंट और सैलरी डिटेल मांगी गई। यहां पर अपने Employment type का चयन करें और उसके अनुसार मांगी गई income/ turnover की जानकारी दें व आगे Proceed करें।

Provide Personal Details | सामान्य निजी जानकारियां दें

इसके बाद आपकी सामान्य निजी जानकारी मांगी जाएगी। इसमें आपका नाम, माता का नाम, लिंग (Gender), जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर, कितना लोन चाहिए और लोन का उद्देश्य पूछा जाएगा। यह सभी जानकारियां भरकर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

Enter Address details | अपने पते की जानकारी भरें

इसके बाद आपसे आपके पते (Address) की डिटेल्स पूछी जाएंगी। उसमें आपको अपना वर्तमान पता डालना है। यदि आप का स्थाई पता भी यही है, तो दिए गए विकल्प को चुनें नहीं तो अपना स्थाई पता (Permanent Address) भी डालना होगा।

Enter Work Details | कार्य संबंधी जानकारी भरें

उसके बाद आपके व्यवसाय/ कार्य संबंधी जानकारी मांगी जाएगी। इसमें अपने कार्य से संबंधित जानकारी भरें। जैसे मैंने अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल में पब्लिक सेक्टर कंपनी का चयन किया था, तुम मुझसे कंपनी का नाम, मेरा वर्क ईमेल, ऑफिस का पिन कोड और मैं वहां कितने समय से कार्य कर रहा हूं की जानकारी मांगी गई।

Provide OTP | OTP दर्ज करें

अपनी कार्य संबंधी जानकारी भरकर ‘proceed’ पर क्लिक करने के बाद आपके फोन और ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को अपने गूगल पे ऐप में, जहां आप आवेदन कर रहे हैं वहां दर्ज करें। इससे लोन देने वाली कंपनी आपका CIBIL Score देख सकेगी। आपको कंपनी के नियमों और आपकी योग्यता अनुसार लोन का ऑफर मिलेगा।

Get your loan in account | अपने लोन की राशि प्राप्त करें

कंपनी द्वारा आप को दिए गए ऑफर के अनुसार और कंपनी द्वारा मांगी गई अन्य जानकारी जैसे कि बैंक स्टेटमेंट आदि उपलब्ध कराकर, आप लोन की राशि अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप इमेज में देख सकते हैं की मेरे द्वारा भरी गई मेरी जानकारियों के अनुसार, मुझे ₹86300 के लोन का ऑफर मिला है। आपके व्यवसाय, कार्य, आय और सिबिल स्कोर आदि के अनुसार आपको इससे कम या ज्यादा अमाउंट का ऑफर मिल सकता है।


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x