गूगल नेस्ट कैमरा टाटा प्ले सिक्योर प्लस प्लान के साथ भारत में

गूगल ने अपनी होम सिक्योरिटी सेवा भारत में टाटा प्ले (Tata Play) के साथ मिलकर लांच कर दी है। Tata Play के नए प्लान ‘टाटा प्ले सिक्योर प्लस’ के साथ गूगल नेस्ट कैम (Google nest cam) को लांच कर दिया गया है। गूगल नेस्ट कैमरा (camera) इनबिल्ट बैटरी के साथ आता है। गूगल नेस्ट कैमरे में क्या-क्या खूबियां हैं, यह कैसे काम करता है और Tata play secure plus प्लान कैसे खरीदें? ऐसी अन्य जानकारियों के लिए यह पोस्ट पूरा पढ़ें।

गूगल नेस्ट कैमरा फीचर्स | Features of Google Nest Camera in Hindi

गूगल नेस्ट कैमरा एक इंटेलिजेंट (intelligent) कैमरा है। इसमें व्यक्ति, जानवर और वाहनों में अंतर करने की क्षमता है। यह गूगल होम एप (Google Home app) से कनेक्ट होकर काम करता है। आपको किसी भी हलचल की जानकारी गूगल होम एप पर नोटिफिकेशन के रूप में मिल जाती है। आप अपने फोन पर गूगल नेस्ट कैमरा के द्वारा 1080 पिक्सेल HD क्वालिटी लाइव वीडियो देख सकते हैं। गूगल नेस्ट कैमरा नाइट विजन (night vision) सपोर्ट करता है। इससे आप रात में भी अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें लगातार लाइव वीडियो स्ट्रीम और 3 घंटे तक की फ्री इवेंट वीडियो हिस्ट्री मिलती है।

गूगल नेस्ट कैमरा से आप अपने फोन पर वीडियो क्लिप्स देख सकते हैं और उन्हें सेव और शेयर भी कर सकते हैं। वीडियो की डिटेल्स देखने के लिए वीडियो को जूम करके भी देखा जा सकता है। इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर भी लगा है, जिसके जरिए आप अपने घर में किसी से बातचीत भी कर सकते हैं।

गूगल का यह सिक्योरिटी कैम मौसम प्रतिरोधी (weather resistant) भी है। इसी खूबी के कारण इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google Nest Camera Features list

  • इंटेलिजेंट मोशन अलर्ट
  • फैमिलियर फेस डिटेक्शन (नेक्स्ट अवेयर सब्सक्रिप्शन के साथ)
  • नाइट विजन
  • 3 घंटे की घटनाओं की वीडियो हिस्ट्री (नेस्ट अवेयर के साथ 30 दिन या 60 दिन तक)
  • स्पीकर और माइक्रोफोन
  • इनबिल्ट बैटरी
  • लोकल मेमोरी स्टोरेज
  • मौसम प्रतिरोधी

गूगल नेस्ट कैमरे का तकनीकी विवरण

 Length3.27 in (8.3 cm)
Diameter3.27 in (8.3 cm)
Weight 398 g
ColorSnow
PowerBuilt-in rechargeable 6 Ah, 3.65V lithium-ion battery Included 3.3 ft (1 m) indoor rated charging cable and 7.5 W USB-A power adaptor
Motion DetectionSingle motion sensor 110° horizontal field of view Up to 25 ft (7.5 m)
Night VisionUp to 20 ft (6.10 m) illumination 6 high-power 850 nm infrared LEDs
Camera2-megapixel sensor 130° diagonal field of view 6x digital zoom 16:9 aspect ratio
VideoUp to 1080p at 30 FPS, HDR 24/7 live view Night Vision with HDR H.264 encoding
Technical specifications of Google nest camera

पावर सप्लाई या वाईफाई कनेक्टिविटी चले जाने पर कैमरा कैसे काम करता है

गूगल नेस्ट कैमरा इनबिल्ट बैटरी (inbuilt battery) के साथ आता है। इसमें खुद की इंटरनल मेमोरी (internal memory) भी है। पावर सप्लाई कट होने पर यह अपनी बैटरी से चलने लगता है। वाईफाई (wifi) कनेक्शन चले जाने पर भी यह 1 घंटे तक की घटना अपनी लोकल मेमोरी में स्टोर कर लेता है। जैसे ही वाईफाई कनेक्टिविटी वापस आती है तो आप उन घटनाओं को देख सकते हैं।

Tata play secure Plus प्लान

टाटा प्ले सिक्योर प्लस प्लान ₹11999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस प्लान में एक गूगल नेस्ट कैमरा मिलता है। नेस्ट कैमरा के साथ इस प्लान में ₹4500 कीमत वाला गूगल नेस्ट मिनी (Google nest mini) भी फ्री मिलता है। इसके साथ 2 महीने का नेस्ट अवेयर सब्सक्रिप्शन (Nest aware subscription) भी फ्री मिल रहा है। टाटा प्ले सिक्योर प्लस, टाटा प्ले की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा Tata Play का ‘टाटा प्ले सिक्योर’ प्लान भी आता है। जिसमें गूगल नेस्ट कैमरे की जगह टाटा प्ले कैमरा दिया जाता है और पहले महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। टाटा के कैमरे में साउंड और मोशन अलर्ट, 7 दिन की क्लाउड स्टोरेज, इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के द्वारा कम्युनिकेशन 24×7 लाइव फीड जैसे फीचर मिलते हैं।

इंस्टॉलेशन और ग्राहक सेवा | Installation & customer service

Google Nest Cam Installation image

गूगल नेस्ट कैमरा घर में कहीं भी इंस्टॉल किया जा सकता है। होम सिक्योरिटी के लिए टाटा प्ले सिक्योर प्लस प्लान के अंतर्गत इसका इंस्टॉलेशन, बिक्री के बाद की सेवाएं (after sales service) और ग्राहक सेवा टाटा प्ले के द्वारा दी जाती हैं।


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x